1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज बंगाल में 4 चुनावी रैलियां
प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव के लिए आज पश्चिम बंगाल में 4 जगह रैलियों को संबोधित करेंगे। PM मोदी नॉर्थ 24 परगना जिले के बैरकपुर, हावड़ा के पंचला और हुगली जिले के चिनसुराह और पुरसुरा में चुनावी रैलियां करेंगे। प्रचार में शामिल होने के लिए वे बीते दिन शनिवार रात कोलकाता पहुंचे।
2) अगले 48 घंटे में बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों के लिए आगामी तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है। आज 12 मई को दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है। मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज़ हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। राज्य के बाकी जिलों में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, लेकिन हवा की गति कम (30-40 किमी प्रति घंटा) रहेगी।
3) उत्तरपाड़ा में नहाने के दौरान नदी में डूबे 3 युवक, एक के पिता ने की आत्महत्या
उत्तरपाड़ा में 3 युवक शुक्रवार की रात गंगा में स्नान करने गए। इस दौरान तीनों युवक नदी में स्नान के दौरान डूब गए। उनमें से एक के पिता अत्यंत दुःखी होकर आत्महत्या कर ली। ये तीनों युवक शुक्रवार की रात हुगली के उत्तरपाड़ा में नहाने गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस आई और स्पीड बोट के साथ तीनों युवकों की तलाश कर रही है। अभी तक 36 घंटे से ज्यादा बीत चुका है लेकिन तीनों का कोई पता नहीं चला है।
4) IPL 2024 Playoff Qualification: KKR की प्लेऑफ में जगह पक्की
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है। मौजूदा सीजन में शनिवार (11 मई) तक 60 मैच हो चुके हैं। देख जाए तो अब लीग स्टेज में सिर्फ 10 ही मुकाबले बचे हैं, मगर प्लेऑफ की रेस में अब भी 7 टीमें बनी हुई हैं। केवल श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।