छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के शुरू होने के 3 दिन पहले 16 अप्रैल को कांकेर में हुए एनकाउंटर के बाद अब नक्सल संगठन ने भाजपा से बदला लेने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अपने 29 साथियों के एनकाउंटर से नक्सली भड़क गए हैं। नक्सलियों ने इस एनकाउंटर में 15 महिलाओं समेत 29 खूंखार उग्रवादियों की मौत का बदला भाजपा से लेने का ऐलान किया है। इस एनकाउंटर के लिए नक्सलियों ने भाजपा सरकार को दोषी ठहराया है। बता दें कि नक्सलियों ने इस एनकाउंटर के विरोध में कांकेर, नारायणपुर और मोहला-मानगढ़-अंबागढ़ चौकी में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले यानी 25 अप्रैल को बंद की घोषणा की है। नक्सलियों ने जल्द ही जन अदालत लगाकर भाजपा नेताओं को पुलिस द्वारा उनके साथियों की हत्या करने की सजा देने का भी ऐलान किया है। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण में बस्तर के पुवार्ती गांव के लोगों ने भी वोटिंग का बहिष्कार किया था। यह गांव माओवादी नेता हिडमा का है। इसके अलावा भी नक्सल नेताओं से जुड़े कई गांवों ने मतदान का बहिष्कार किया था।
भाजपा से बदला लेंगे: नक्सलियों की बड़ी धमकी
Visited 80 times, 1 visit(s) today