

हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अगली महामारी किसी वायरस या बैक्टीरिया की वजह से भी फैल सकती है। यह भी माना जा रहा है कि डिजीज एक्स किसी प्रयोगशाला दुर्घटनाओं या बायोलॉजिकल अटैक की वजह से पैदा हो सकती है।
डिजीज एक्स के प्रकोप को रोकने और उसका मुकाबला करने के लिए, दुनियाभर के मेडिकल एक्सपर्ट सभी संभावित उपाय, शोध और निगरानी कर रहे हैं। कुल मिलाकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड-19 महामारी दुनिया पर कहर बरपाने वाली पहली या आखिरी बीमारी नहीं है। दुनिया को अगले प्रकोप की तैयारी करने की जरूरत है।
WHO ने कुछ संक्रमण और बीमारियों की एक लिस्ट बनाई है, जो अगली महामारी का कारण बन सकते हैं। इनमें से अप कुछ का नाम पहले से ही जानते हैं जैसे इबोला, सार्स और जीका, लेकिन इस लिस्ट में एक भयानक नाम 'डिजीज एक्स' है। इसके अलाव मारबर्ग वायरस, क्रीमियन-कांगो हीमोरैगिक फीवर, लस्सा फीवर, निपाह और हेनिपाविरल डिजीज, रिफ्ट वैली फीवर और मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम आदि भी शामिल हैं।