आज दोपहर के बाद इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता
: बारिश और तेज हवाओं के कारण पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि शनिवार को कोलकाता में बारिश नहीं हुई, लेकिन गर्मी भी ना के बराबर थी। इस बीच मौसम विभाग ने फिर से रविवार को तेज आंधी और बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है ​कि दोपहर के बाद कोलकाता समेत जिलों में गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। कोलकाता में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोलकाता में रविवार सुबह से ही आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। दोपहर के बाद बारिश की संभावना है। इसके अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, मिदनापुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्दवान, बीरभूम, नदिया और मुर्शिदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। रविवार को उत्तर बंगाल में भी बारिश की संभावना है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दिनाजपुर और मालदा जैसे पहाड़ी जिलों के अलावा भी बारिश होने की संभावना है। इनमें जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर