Rakul Preet Singh के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Sanmarg

Rakul Preet Singh के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई : तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिमापर्टमेंट, साइबराबाद पुलिस और राजेंन्द्रनगर पुलिस ने ड्रग्स मामले में कुछ लाोगों को हिरासत में लिया है, जो हाई-प्रोफाइल कस्टमर को कोकीन बेच रहे थे। ड्रग्स का सेवन करने को लेकर 13 लोगों का टेस्ट करवाया गया, जिसमें एक रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह भी हैं। टेस्ट में 13 लोगों में से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें अमन प्रीत का भी नाम शामिल है। उनके अलावा जो और लोग हैं उनके नाम अनीकेत रेड्डी, प्रसाद (बिल्डर), मधुसुन हैं। बताया जा रहा है कि कुछ और टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि अमन प्रीत ड्रग्स खरीदने वालों में शामिल थे। पुलिस ने ड्रग्स बेचने वालों को भी अपने शिकंजे में लिया है। उनमें 3 लोकल आदमी और 2 नाइजीरियंस भी हैं। तेलंगाना की नारसिंगी में एक फ्लैट में पुलिस ने रेड मारी, जहां से 199 ग्राम कोकीन भी जब्त किया गया है। ड्रग्स बेचने वालों में जो लोग हैं उनके नाम- अल्लम सत्या वेंटक गौतम, सनाबोईना वरुण कुमार और मोहम्मद शरीफ। ये तीनों लोकल हैं और बंदलागुडा के निवासी हैं।
क्या काम करते हैं अमन प्रीत सिंह?
अमन प्रीत सिंह भी एक्टर हैं। हालांकि, अभी उन्हें अपनी बहन की तरफ फेम नहीं मिला है। वो म्यूजिक वीडियोज में भी काम करते हैं। इसके अलावा वो ‘स्टारिंग यू’ नाम की कंपनी के को-फाउंडर भी हैं। साल 2020 में रकुल प्रीत सिंह का भी नाम ड्रग्स केस से जुड़ा था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी तो उस समय इस मामले में रकुल का नाम सामने आया था। हालांकि, उनकी तरफ से कहा गया था कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है। बहरहाल, हाल ही में रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘इंडियन 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई कमल हासन की ही पिक्चर ‘इंडियन’ का सीक्वल है।
Visited 126 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर