तलाशी के बजाए केजरीवाल के पीए के घर में बैठे रहे ईडी अधिकारी : आतिशी | Sanmarg

तलाशी के बजाए केजरीवाल के पीए के घर में बैठे रहे ईडी अधिकारी : आतिशी

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार के आवास पर छापा मारने पहुंचे ईडी के अधिकारी तलाशी लेने के बजाए उनके घर के ‘लिविंग रूम’ में बैठे रहे। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को यह दावा किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने किसी कमरे की तलाशी नहीं ली और न ही कोई दस्तावेज खंगाला।
आतिशी ने संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों ने यह तक नहीं बताया कि वह किस मामले की जांच करने के लिए पहुंचे थे। आतिशी के दावों पर ईडी से कोई अभी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया था कि दिल्ली जल बोर्ड की निविदा प्रक्रिया में ‘अनियमितताओं’ के संबंध में यह छापामारी की गयी। आतिशी ने कहा, ‘ईडी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि इस तरह की छापामारी की गयी।’

Visited 44 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर