बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में नए खुलासे हुए हैं। हत्यारों ने महीनों तक उनकी गतिविधियों की रेकी की और फिर अपने मंसूबों को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, इस हत्या को ‘टारगेट बाबा सिद्दीकी’ नाम दिया गया था।
आरोपी शिव कुमार
फरार आरोपी शिव कुमार, जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है, पिछले कई महीनों से पुणे के हड़पसर इलाके में रह रहा था। वहां उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया और जल्द पैसे कमाने के लालच में सिद्दीकी की सुपारी ली।
रोजाना के खर्चों के लिए मिले थे पैसे
आरोपियों को रोजाना के खर्चों के लिए 50-50 हजार रुपये दिए गए थे। इसके अलावा, वे रोज़ाना ऑटोरिक्शा से बांद्रा ईस्ट और वेस्ट जाकर बाबा सिद्दीकी की गतिविधियों की रेकी करते थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शिव कुमार अब भी फरार है। मुंबई क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में जुटी हुई है।