विमान में खाना ऑर्डर करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ ले….

शेयर करे

मुंबई : एयर इंडिया के एक यात्री को बेंगलुरू-सैन फ्रांसिस्को उड़ान के दौरान भोजन में कथित तौर पर ब्लेड जैसी धातु का टुकड़ा मिलने की घटना के एक सप्ताह बाद एयरलाइन ने सोमवार को खाने में ‘ऐसी वस्तु’ होने की पुष्टि की है, जो भोजन का हिस्सा नहीं थी। एयरलाइन ने बयान में कहा कि यह वस्तु उसके खानपान साझेदार की सुविधाओं में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से आई थी।

एयर इंडिया के मुख्य उपभोक्ता अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने बयान में कहा, ‘एयरलाइन इस बात की पुष्टि करती है कि हमारे एक विमान में सवार यात्री के भोजन में कोई ऐसी वस्तु पाई गई जो भोजन का हिस्सा नहीं थी। जांच के बाद पता चला कि यह वस्तु हमारे खानपान साझेदार की सुविधाओं में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से उसमें आई।’

 

पत्रकार ने साझा की घटना ः यात्री के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भोजन में ‘ब्लेड’ जैसी धातु की वस्तु होने की जानकारी साझा करने के बाद एयरलाइन ने जांच शुरू की। यात्री मैथर्स पॉल पेशे से एक पत्रकार हैं। उन्होंने कहा, ‘एयर इंडिया का खाना चाकू की तरह काट सकता है। भुने हुए शकरकंद और अंजीर चाट में एक धातु का टुकड़ा छिपा हुआ था जो ‘ब्लेड’ जैसा दिख रहा था। मुझे इसका अहसास कुछ सेकंड तक खाने को चबाने के बाद ही हुआ। शुक्र है कि कोई नुकसान नहीं हुआ।’ पॉल ने एयर इंडिया की खानपान सेवा को दोषी ठहराया और कहा, ‘यह घटना एयर इंडिया के लिए ठीक नहीं है अगर किसी बच्चे को यह धातु वाला खाना परोसा गया होता?’

 

यात्री से बात कर खेद जताया: डोगरा ने कहा कि एयरलाइन ने अपने खानपान साझेदार के साथ मिलकर कई कदम उठाए है ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी कोई घटना भविष्य में दोबारा न हो। सब्जी प्रसंस्करण मशीन की अधिक बार जांच करना, खासकर किसी भी ठोस सब्जी को काटने के बाद जांच करना इसमें शामिल है। उन्होंने कहा, ‘एयर इंडिया ने प्रभावित ग्राहक से संपर्क किया और इस अनुभव के लिए गहरा खेद व्यक्त किया।’

दूसरी ऐसी घटना : टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन की लंबी दूरी की उड़ानों में परोसे गए भोजन से जुड़ी यह दूसरी घटना है। इससे पहले शनिवार को एयरलाइन की नई दिल्ली-नेवार्क उड़ान के ‘बिजनेस क्लास’ के एक यात्री ने आरोप लगाया था कि एयरलाइन ने उसे ‘कच्चा’ भोजन परोसा और विमान की सीट गंदी थीं। उन्होंने यात्रा को ‘किसी बुरे सपने के समान’ करार दिया था।

Visited 19 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

कोलकाता: सियालदह के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 से 12 कोच की ट्रेनें चलने लगीं हैं। प्लेटफार्म 1, 2 और
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में गर्मी से हाल बेहाल है। जून का महीना लगभग खत्म होने जा रहा है बावूजद दक्षिण
कोलकाता: कोलकाता में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के नाम पर मरीज के परिजनों से वसूली का आरोप लगा है।
कोलकाता:  बच्चा चोरी के संदेह से बिड़ाटी स्टेशन पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और यात्रियों के विरोध प्रदर्शन ने
कोलकाता : कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेट्रो रेल के जोका-माजेरहाट खंड को शहर के केंद्र से जोड़ने का
कोलकाता : मंगलवार काे आग लगने के 10 दिनों के बाद एक्रोपॉलिस मॉल के कार्यालय का हिस्सा खुल गया। मॉल के
नई दिल्ली: कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला बुधवार को लोकसभा के स्पीकर चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीकर
कोलकाता: लोकसभा स्पीकर पद के लिए आज चुनाव होने जा रहा है। स्पीकर पद के लिए एनडीए की ओर से
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। इस बीच, उत्तर
कोलकाता: शहर के सरकारी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ने
कोलकाता : कोलकाता के व्यापारिक केंद्र बड़ाबाजार के मेहता बिल्डिंग में मंगलवार शाम को भयंकर आग लग गई। पुलिस ने
हावड़ा: कुछ दिनों पहले दुर्गापुर से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर बांग्लादेशी 'शहादत' मॉड्यूल का बंगाल पुलिस ने खुलासा किया
ऊपर