सबा : मलेशिया के सबा राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घटना में 23 वर्षीय व्यक्ति को मगरमच्छ ने पानी में खींच लिया। दरअसल, चार दोस्त मिलकर कंपुंग टिटिंगन गांव के पास पानी में केकड़े फंसा रहे थे। इसी दौरान पानी से निकले एक मगरमच्छ ने बागान कर्मचारी पर झपट्टा मारा। युवक के तीनों दोस्त कुछ कर पाये इससे पहले ही मगरमच्छ ने उसे पानी में खीच लिया। दोस्त यह देख कर अचंभित रह गए। इस र्दुघटना की सूचना पुलिस को दी गई।
दोस्तों ने क्या कहा?
युवक के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि यह घटना कुछ ही सेकेंड के अन्दर हुई, जिससे हम अपने दोस्त को नहीं बचा पाए। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। खोज में पुलिस को हमले की जगह से लगभग 5 किमी दूर कम्पुंग तंजुंग बट्टू में सेना चौकी के पास समुद्र तट पर, युवक का शव सुबह करीब 7:20 पर मिला। युवक के शव के बाएं हाथ और सिर पर काटने के निशान थे, इसके अलावा उसकी छाती, गर्दन के पिछले हिस्से और पीठ पर भी खरोंच के निशान थे। पुलिस ने जांच के लिए शव को लहद दातू अस्पताल भेजा।
पहले भी हुई है ऐसी घटना
जून महीने में एक इसी तरह की खबर सामने आई थी, जिसमें एक 60 वर्षीय व्यक्ति के शव के अवशेष एक मगरमच्छ के पेट से बरामद किया गया था, जिसे सबा में वन्यजीव रेंजरों ने गोली मार दी थी। पिछले साल भी एक साल के बच्चे को मगरमच्छ ने मार डाला था जबकि उसके पिता को गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह घटना तब हुई जब वे लाहद दातू के तट पर मछली पकड़ रहे थे।
युवक को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, देखते रह गए दोस्त
Visited 147 times, 1 visit(s) today