समोसा और पनीर खाकर सोए भाई-बहन, सुबह दोनों की मौत | Sanmarg

समोसा और पनीर खाकर सोए भाई-बहन, सुबह दोनों की मौत

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां एक घर में रक्षा बंधन की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां एक भाई बहन को राखी के त्योहार पर समोसा और पनीर खाना इतना भारी पड़ गया कि उनकी जान चली गई। बाजार से लाया पनीर और समोसा खाने से दोनों की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में करीब 19 साल पहले सीमा दूधनाथ से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में विवाद था जिसके बाद 15 साल से महिला पति से अलग रह रही थी। ऐसे में उसने अपने तीनों बच्चों के भरण पोषण के लिए गीडा की एक फैक्ट्री में दिन रात काम किया और पास के कस्बे बांसपार में किराए का मकान लेकर रहती थी। उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी करीब सात साल पहले कर दी थी। दूसरे नंबर की बेटी की शादी भी एक साल पहले छितौनी के रहने वाले महेंद्र गुप्ता से हुई थी। उसका पति दिल्ली में काम करता है। छोटी बेटी पूजा सावन महीने की शुरुआत में ही मां और भाई के पास आ गई थी। घर में हंसी-खुशी का माहौल था।
समोसा-पनीर खाने के बाद बिगड़ी हालत
मां और भाई के कहने पर पूजा राखी के त्योहार के लिए मायके में ही रुक गई थी। इसी दौरान मां ने बड़ी बेटी को भी फोन कर रक्षाबंधन पर आने के लिए कहा था, लेकिन उसने बाद में आने के लिए कहा था। देखते ही देखते रक्षा बंधन का त्योहार भी आ गया। भाई विकास और बहन पूजा ने राखी बांधने की रस्म निभाई लेकिन उन दोनों ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यह दोनों के लिए आखिरी रक्षाबंधन होगा। भाई शाम को बहन की खुशी के लिए पिपरौली बाजार से समोसा और पनीर लाया। दोनों ने साथ मिलकर समोसा खाया, लेकिन इसके बाद दोनों के पेट में दर्द होने लगा।

Visited 136 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर