Breaking News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्‍या की जिम्‍मेदारी, चेतावनी देते हुए कहा…. | Sanmarg

Breaking News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्‍या की जिम्‍मेदारी, चेतावनी देते हुए कहा….

Lawrence_Bishnoi_Baba_Siddiqui

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी जानकारी साझा की है। जानकारी के अनुसार, हत्या से जुड़े तीसरे आरोपी का नाम शिवकुमार है, जो उत्तर प्रदेश का निवासी है। हालांकि, वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों, गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज कश्यप, को गिरफ्तार कर लिया है। 12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी पर तीन शूटरों ने 6 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें एक गोली उनके सीने में लगी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।

बिश्नोई गैंग ने कहा…..

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ले ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस हत्या के पीछे की मंशा स्पष्ट की। उन्होंने लिखा, “जो भी कोई सलमान खान या दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, वो अपना हिसाब किताब लगा कर रखना।” बिश्नोई गैंग ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा, “हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने कभी पहले वार नहीं किया है।” इस बयान से गैंग की गंभीरता और संभावित प्रतिक्रिया का संकेत मिलता है।

Visited 149 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर