कोलकाता: मई महीने में भीषण गर्मी पड़ती है लेकिन बंगाल में फिलहाल इसके उलट मौसम है। मई महीने के शुरुआत में बंगाल के कई हिस्सों में हुई बारिश ने पारा एकाएक कम कर दिया। वहीं, आज से धीरे-धीरे तापमान फिर बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार से कोलकाता समेत पूरे बंगाल में गर्मी बढ़ने लगेगी।
अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि आज सोमवार(13 मई) को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बुधवार तक बारिश कम हो जाएगी। गुरुवार को दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तूफान नहीं आएगा। केवल पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद और बीरभूम में बारिश की आशंका है। वहीं, शुक्रवार से इन जिलों में भी बारिश बंद हो जाएगी।
आज कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग ने कहा कि आज सोमवार को कोलकाता में धूप खिली रहेगी। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
यह भी पढ़ें: देशभर की 96 सीटों पर वोटिंग जारी, मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने भीड़ को खदेड़ा
शुक्रवार से बंगाल में बढ़ेगा तापमान
बता दें कि पिछले सोमवार से शनिवार तक हर दिन ज्यादातर दक्षिणी जिलों में कहीं न कहीं बारिश होती रही। रविवार सुबह कोलकाता समेत आसपास के जिलों में धूप खिली रही। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से अगले कुछ दिनों तक बंगाल का तापमान थोड़ा-थोड़ा बढ़ेगा। हालांकि, लू को लेकर मौसम विभाग ने कोई अपडेट नहीं दिया है।
तेज हवाएं चलने की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बंगाल में फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं है, लेकिन उत्तर बंगाल में मालदह और दक्षिण दिनाजपुर को छोड़कर सभी जिलों में रविवार तक बारिश होगी। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। रविवार से बारिश बंद हो सकती है।