WB Weather Update : इस दिन से बंगाल में लौटेगी ठंड | Sanmarg

WB Weather Update : इस दिन से बंगाल में लौटेगी ठंड

West_Bengal_Winter

कोलकाता : महानगर में लोगों ने अभी कंबल और रजाई धूप में सुखाकर रखने का प्लान बनाया ही था कि इसी बीच ठंड ने बंगाल में वापस दस्तक दे दी है। महानगर के साथ ही पूरे राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पुरुलिया समेत आसपास के पश्चिमी जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा उत्तर बंगाल के उत्तर व पश्चिम दिनाजपुर में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक सरस्वती पूजा से पहले बंगाल में मौसम बदलने की संभावना है। सोमवार से तापमान फिर बढ़ेगा। मंगलवार को पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान में हल्की बारिश होने का अनुमान है। बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को पुरुलिया और आसपास के पश्चिमी जिलों में ठंड की स्थिति बनी रहेगी। रविवार से तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि सोमवार तक तापमान तीन से चार डिग्री तक बढ़ सकता है।
आसमान में बादल छाए रहेंगे
मंगलवार से फिर आसमान में बादल छाए रहेंगे। मंगलवार और बुधवार को बिहार और झारखंड के आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम बर्दवान में भी बौछारें होंगी। बुधवार और गुरुवार को दक्षिण बंगाल में बारिश होगी। बुधवार को वैलेंटाइन डे है। इसके साथ ही सरस्वती पूजा। लोगों को डर है कि कहीं उनका त्योहार मनाने का मजा किरकिरा ना हो जाये।

Visited 8,055 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर