RG Kar Hospital Rape Case : आरजी कर मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई का चौतरफा एक्शन | Sanmarg

RG Kar Hospital Rape Case : आरजी कर मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई का चौतरफा एक्शन

कोलकाता पुलिस की फोर्थ बटालियन का बैरक था अभियुक्त का ठिकाना, पहुंची सीबीआई

कोलकाता : रेप और मर्डर की अनसुलझी गुत्थी सुलझाने के लिए एक साथ सीबीआई की टीम चौतरफा एक्शन कर रही है। इस मामले में अब हर दिन कोई न कोई नयी जानकारी सामने आ रही है और मामला फिर से उलझ जा रहा है। यही कारण है कि एक – एक बिंदु पर ध्यान रखते हुए सीबीआई की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। इस मामले में आर जी कर के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष से सीबीआई की टीम शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ करती रही। संदीप घोष को गत शुक्रवार को सीबीआई के अधिकारी पकड़कर सीबीआई कार्यालय लेकर आये थे। इसके बाद लंबी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। फिर शनिवार की सुबह से देर रात तक उनसे पूछताछ की गयी। इस बीच, सबूत और घटना के दिन क्या हुआ था, इसकी जानकारी हासिल करने के लिए सीबीआई की टीम 3 डी स्कैनर के साथ आरजी कर अस्पताल पहुंची। सीबीआई की टीम शनिवार को फोर्थ बटालियन के बैरक में पहुंची। यहां से ही महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। उसका ठिकाना कोलकाता पुलिस का फोर्थ बटालियन की बैरक थी। सीबीआई की टीम यह जानना चाहती है कि क्या सिर्फ वही एक अभियुक्त है या फिर और भी लोग उस दिन उसके साथ थे। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों से उन्होंने इंट्री और बाहर जाने के लिए जरूरी हस्ताक्षर वाला रजिस्टर मांगा।इधर, शनिवार को दिन विरोध रैलियों से महानगर प्रभावित रहा। एक ओर जहां डॉक्टरों ने रैली निकाली, वहीं दूसरी ओर नागरिक वृंद और छात्रों ने रैली निकाल कर इंसाफ की मांग की।

मुश्किल में फंसे पूर्व प्रिसिंपल
कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। उनसे सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार एवं उसकी हत्या के मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को लगातार दूसरे दिन संदीप घोष को सीबीआई का सामना करना पड़ा। इसमें अस्पताल प्रबंधन से जुड़े कई सवाल किये गये। आखिर कैसे एक डॉक्टर के साथ ऐसी घटना हुई और अस्पताल प्रबंधन इसे पहले दबाने में लगा रहा। कहां सुरक्षा में चूक हुई। घटना वाली रात के बारे में उनके पास क्या जानकारी है और उन्होंने इस संबंध में क्या कदम उठाये। आखिर उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? अस्पताल प्रबंधन में किसकी भूमिका अधिक थी, सुरक्षा मामला कौन-कौन देखता था आदि कई तरह के सवाल सीबीआई की टीम उनसे लगातार पूछ रही है।

 

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर