RG Kar Hospital Rape Case : सोशल मीडिया पर काल्पनिक बातें पोस्ट न करने की अपील | Sanmarg

RG Kar Hospital Rape Case : सोशल मीडिया पर काल्पनिक बातें पोस्ट न करने की अपील

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या की घटना के बाद से स्वास्थ्य सेवाएं लगभग ठप हो गई हैं। गत शुक्रवार की सुबह महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। आरोपों को लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन कई सवाल उठ रहे हैं। एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन असली आरोपित कौन है? इस पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर विभिन्न तरह की अटकलें लगायी गयीं। कोलकाता पुलिस ने जांच को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस घटना में कोलकाता पुलिस ने बताया कि वह भी आम लोगों की तरह गुस्से में है। साथ ही पुलिस ने कहा कि जांच पारदर्शिता के साथ चल रही है । 24 घंटे के अंदर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। कोलकाता पुलिस ने यह भी कहा कि वह मृतका के परिवार के संपर्क में है। जांच के हर कदम की जानकारी परिवार को दी जा रही है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि अफवाहें न फैलाएं।

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर