जो बैठेगा उसकी होगी जगह, बशर्ते उसके पास होने चाहिए वैध कागजात
सर्वे टीम में शामिल फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास, मलय घटक, देवाशिष कुमार तथा अतिन घोष न्यू मार्केट का दौरा करते हुए
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हॉकर सर्वे के लिए बनायी गयी 5 सदस्यों की कमेटी ने शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम में बैठक की। इस दौरान कमेटी के सदस्य मंत्री तथा केएमसी के मेयर फिरहाद हकीम, विद्युत मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री मलय घटक, पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, डिप्टी मेयर अतिन घोष विधायक व एमएमआईसी देवाशिष कुमार,मौजूद थे। मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि हॉकरों की स्थिति को जानने के लिए हमने इस दिन गरियाहाट, न्यू मार्केट और हाथीबागान का दौरा किया। इस दौरान डाला लगाने वाले को नियम के तहत डाला लगाने के लिए कहा गया है। मेयर ने कहा कि अब जिसका डाला होगा, वही दुकान लगा सकता है। डाला को बेचा नहीं जा सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त डाले को चला रहे कर्मचारी को ही दे दिया जायेगा।
हालांकि उसके पास वैध कागजात होना चाहिए। कागजात में उक्त व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड शामिल है। यह सभी कागजात उसी जगह की होनी चाहिये, जहां वह डाला लगा रहा है। कोलकाता में डाला लगाने वाले का कागजात भी कोलकाता के होने चाहिए।
एक व्यक्ति के आईडी पर मिलेगी एक ही जगह : मेयर ने कहा कि एक व्यक्ति के आईडी पर एक ही जगह मिलेगी और वह उसे बेच नहीं जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति का काम कहीं और लग जाता है तो उसे उक्त जगह को छोड़ना होगा ना कि बेचना। अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
हॉकरों पर निगरानी के लिए तैयार की जा रही है ऐप : मेयर ने कहा कि हॉकरों पर नजर रखने के लिए ऐप तैयार किया जा रहा है। इस ऐप पर हॉकरों की सारी जानकारी (आधार कार्ड, हॉकर की फोटो) दी जायेगी। साथ ही उसे जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जायेगा। इससे हॉकरों पर नजर रखी जायेगी। इसके साथ ही निगम द्वारा सरप्राइज विजिट भी किया जायेगा।
बेहला और गरियाहाट में मिली हाॅकरों के बिल्डिंग की जगह : मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हॉकरों के सामान को रखने के लिए जगह खोजने के लिए कहा गया था, जिस पर काम करते हुए हमने बेहला और गरियाहाट में जगह की खोज ली है। वहीं हाथीबागान, न्यूमार्केट समेत अन्य जगहों पर तलाश जारी है। इसके लिए कोलकाता पुलिस को भी कहा गया है।