Underwater Metro: इंतजार खत्म, इस तारीख से आम लोगों के लिए शुरू होगी हावड़ा-एस्प्लेनेड मेट्रो | Sanmarg

Underwater Metro: इंतजार खत्म, इस तारीख से आम लोगों के लिए शुरू होगी हावड़ा-एस्प्लेनेड मेट्रो

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च को हावड़ा से एस्प्लेनेड रूट मेट्रो का उद्घाटन किया। हालांकि, यात्रियों के लिए सेवा तुरंत शुरू नहीं की गई थी। मेट्रो की ओर से आज शनिवार(09 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई कि 15 मार्च (शुक्रवार) से हावड़ा मेट्रो में आम जनता यात्रा कर सकते हैं। पीक आवर्स के दौरान हर 12 मिनट पर मेट्रो चलेगी। यह पीक आवर्स को छोड़कर हर 15 मिनट पर चलेगी। पहली मेट्रो एस्प्लेनेड और हावड़ा मैदान से सुबह 7 बजे रवाना होगी। आखिरी मेट्रो दोनों ओर से रात 9:45 बजे रवाना होगी। रविवार को नहीं चलेगी।

सेक्टर 5 तक अक्टूबर से शुरू होने की संभावना

सूत्रों के मुताबिक, एस्प्लेनेड-सियालदह रूट अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। अक्टूबर के अंत तक सेक्टर 5 से हावड़ा मैदान मेट्रो सेवा शुरू हो जायेगी। यह रूट हावड़ा मैदान से सॉल्ट लेक सेक्टर पांच तक है। इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 16.5 किमी है। इसमें से 10.8 किलोमीटर जमीन के अंदर से गुजरेगा। फिलहाल यह सेवा हावड़ा मैदान से धर्मतला तक चल रही है। दूसरी ओर, माझेरहाट मेट्रो स्टेशन तक जोका-तारातला कॉरिडोर का नया विस्तारित खंड 15 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है। यहां पहली मेट्रो सुबह 8:30 बजे शुरू होगी। आखिरी मेट्रो दोपहर 3:35 बजे तक चलेगी।

इसके अलावा, ऑरेंज लाइन पर कवि सुभाष से हेमंत मुखोपाध्याय तक और पर्पल लाइन पर जोका से माझेरहाट तक विस्तारित खंड पर मेट्रो चलेगी। सोमवार से शुक्रवार तक इस खंड पर कुल 130 सेवाएं (हावड़ा मैदान से 65 सेवाएं और एस्प्लेनेड से 65 सेवाएं) उपलब्ध होंगी।

पहली सेवा:
सुबह 7.00 बजे हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड
7.00 + बजे। एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक

अंतिम सेवा:
रात 9.45 बजे हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक
9.45 एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक।

 

Visited 295 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर