Kolkata Rape-Murder Case : ‘अगर किसी की जान निकल रही होगी, तो कहिएगा दो दिन बाद…’ | Sanmarg

Kolkata Rape-Murder Case : ‘अगर किसी की जान निकल रही होगी, तो कहिएगा दो दिन बाद…’

कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर की घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का शनिवार को 8वां दिन है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी आज सुबह 6 बजे से कल सुबह 6 बजे, यानी 24 घंटे के लिए बंद की घोषणा की है। आईएमए ने कहा- 24 घंटे के दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी कामकाज बंद है। 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का रेप और हत्या की गई थी। 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में हिंसा हुई। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने सीजेआई चंद्रचूड़ से एक्शन लेने की अपील की है।
संदीप घोष को पूछताछ के लिए बुलाया
सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को पूछताछ के लिए बुलाया। संदीप से घटना के बाद लिए गए एक्शन को लेकर सवाल किए। सीबीआई ने पूछा कि प्रिंसिपल ने पीड़ित के परिवार को कितनी देर बाद घटना की जानकारी दी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- यह सभी के लिए चिंता का विषय है। यह सिर्फ डॉक्टर्स, नर्सों और मेडिकल स्टाफ से रिलेटेड मामला नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्रव्यापी मुद्दा है।
देश की आत्मा पर हमला
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को सुप्रीम कोर्ट के दो वकीलों ने चिट्ठी लिखी। उन्होंने कहा कि कोलकाता वाली घटना से देश की आत्मा पर हमला हुआ है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। पश्चिम बंगाल सरकार ने अलग-अलग कॉलेज के 42 प्रोफेसर्स का तबादला किया। इनमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज के 2 प्रोफेसर्स डॉ. संगीता पॉल और डॉ. सुप्रिया दास भी हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया है। इससे पहले एक्टिंग चीफ जस्टिस ने कहा था कि हड़ताल का ये तरीका कतई ठीक नहीं है। अगर किसी की जान निकल रही होगी, तो कहिएगा दो दिन बाद दवाई देंगे?

 

Visited 221 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर