कोलकाता से बागडोगरा की उड़ान का है मामला
कोलकाता : रिश्तेदारों के साथ यात्रा कर रही दार्जिलिंग की 26 वर्षीया एक युवती ने आरोप लगाया है कि उड़ान के दौरान एक साथी यात्री ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी शिकायत की है। युवती सिविल सेवा परीक्षा में बैठने की तैयारी कर रही है। उसने बताया है कि गत 31 जनवरी को स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 592 से कोलकाता से बागडोगरा जाने के दौरान उसके साथ यह घटना घटी। उसने बताया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद, उसने महसूस किया कि एक युवक उसकी बायीं बांह की ओर अपना हाथ रख रहा है। मना करने के बाद भी उसने ऐसा करना जारी रखा। इसके बाद उसने क्रू मेम्बर को बुलाया और इसकी शिकायत की। उसने कहा कि उड़ान के बीच में उसे महसूस हुआ कि कोई हाथ उसकी जांघ को छू रहा है और सहलाने की कोशिश कर रहा है। वह तुरंत चिल्ला उठी। इसके बाद अटंडेंट आयी तो उसने बताया कि उसका सह यात्री उससे छेड़छाड़ कर रहा है। युवक ने उससे तुरंत माफी मांग ली। इसके बाद एयरलाइंस अटेंडेंट ने उन्हें सलाह दी कि वह युवक को छोड़ दे क्योंकि वह एक छात्र था और शिकायत दर्ज कराने पर लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी, जिसमें काफी खर्च आएगा और मामला खत्म होने की संभावना नहीं है। युवती ने कहा कि वह उसे छोड़ने के पक्ष में नहीं थी लेकिन फिर भी उसने यात्री को छोड़ दिया।