TMC Brigade Rally : तृणमूल की ब्रिगेड रैली के कारण आज महानगर … | Sanmarg

TMC Brigade Rally : तृणमूल की ब्रिगेड रैली के कारण आज महानगर …

कोलकाता : आज तृणमूल की ब्रिगेड में ऐतिहासिक ‘जनगर्जन सभा’ होने जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल बीजेपी ने इसी नाम से तेलंगाना में रैली की थी, जहां से गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था। आज इसी नाम से आयोजित मेगा जनसभा से तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी बीजेपी के खिलाफ आग उगलने वाली हैं, उनके साथ तृणमूल के सेकेंड इन कमांड अभिषेक बनर्जी भी होंगे। कुल मिलाकर आज पूरे शहर में तृणमूल की ब्रिगेड को लेकर उत्साह का माहौल है। उल्लेखनीय है कि ब्रिगेड सभा के लिए तृणमूल ने नारा भी तय कर लिया है जो है ‘जनता की दहाड़ : बंगाल में विरोधियों का विसर्जन, तृणमूल को मिलेगा अधिकार।’ ऐसा माना जा रहा है कि आज ब्रिगेड के कारण कोलकाता शहर अचल हो सकता है। कोलकाता पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पहले से ही इंतजाम कर लिया है। आज कई सड़कें अवरुद्ध रहेंगी, बसों की संख्या सड़कों पर ना के बराबर रह सकती है। ब्रिगेड के मंच से तृणमूल नेता राजीव बनर्जी ने कहा, ‘राज्य की जनता एक ऐतिहासिक जनसभा का गवाह बनने जा रही है। यहीं से बीजेपी की मृत्यु की घंटी बजेगी। पूरा देश ममता बनर्जी की ओर देख रहा है। बेशक, आज ब्रिगेड से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा होगी या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन तृणमूल की ब्रिगेड सभा से उम्मीदें बढ़ रही हैं।

टीएमसी के लगभग 600 नेताओं के लिये मंच

ब्रिगेड में कुल तीन मंच बनाए गए हैं। मुख्य मंच पर खुद मुख्यमंत्री, अभिषेक बनर्जी समेत तृणमूल के शीर्ष नेता बैठेंगे। इसमें पार्टी के सांसद, मंत्री और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। बड़े मंच के दोनों ओर दो छोटे मंच हैं। यहां पार्टी विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष समेत कई लोग बैठेंगे। लगभग 600 टीएमसी नेताओं के बैठने की व्यवस्था मंच पर की गयी है। मंच के सामने दो अन्य छोटे मंच हैं जहां पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था होगी और यहां 330 मीटर लंबा रैंप भी होगा। पूरे ब्रिगेड में करीब 2 हजार लाउड स्पीकर लगाए गए हैं।

काफी लोग शनिवार को ही पहुंचे कोलकाता : रैली में शामिल होने के लिए काफी लोग शनिवार को ही कोलकाता पहुंच गये। उत्तर बंगाल, जंगलमहल और दूर-दराज के जिलों से कोलकाता आने वाले तृणमूल कार्यकर्ताओं व समर्थकों के लिए कुल पांच आवास की व्यवस्था की गई है। न्यू टाउन में इको पार्क, कस्बा में गीतांजलि स्टेडियम, अलीपुर, नेताजी इंडोर स्टेडियम और हावड़ा में समर्थकों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है। अभिषेक ने पिछले तीन दिनों में उन सभी जगहों का दौरा भी किया। मंच से नीचे आने के बाद अभिषेक ने स्वयंसेवकों को आवश्यक निर्देश भी दिये।

 

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर