कोलकाता : देबाशीष सोम फोरेंसिक मेडिसिन के डॉक्टर और कॉलेज काउंसिल के सदस्य हैं। आरोप है कि संदीप घोष इनका इस्तेमाल भ्रष्टाचार के कई मामलों में किया है। सीबीआई ने जिस चार्जशीट के आधार पर जांच शुरू की है, उसमें सबसे पहला नाम इस भ्रष्टाचार में संदीप घोष की मदद करने वाले शख्स का नाम देबाशीष सोम बताया गया है। कोलकाता पुलिस द्वारा आर्थिक अनियमिता को लेकर गठित की गई सीट का दस्तावेज हाथ लगते ही सीबीआई तत्पर हो गई है। सीबीआई इसी के तहत आज 15 से अधिक जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है। यह सभी लोग किसी ने किसी प्रकार आरजी कर अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष संदीप घोष के साथ जुड़े हुए हैं।
Visited 69 times, 1 visit(s) today