कोलकाता : कोलकाता मेट्रो पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (डब्ल्यूबीसीएस) परीक्षा के अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए 18 अगस्त को सुबह दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया कॉरिडोर पर आठ अतिरिक्त ट्रेन का संचालन करेगा। कोलकाता मेट्रो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रविवार को आमतौर पर मेट्रो 130 ट्रेन का संचालन करता है। दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष की ओर पहली ट्रेन सुबह 7:15 बजे चलेगी। अन्य रविवार को यह सेवा सुबह नौ बजे शुरू होती है। इस रेलखंड पर उस दिन सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच कुल आठ अतिरिक्त ट्रेन का संचालन करेगा। ये ट्रेन 30-30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। डब्ल्यूबीसीएस (एग्जीक्यूटिव) और डब्ल्यूबीसीएस (मेन) दोनों परीक्षाएं 18 अगस्त को आयोजित हो रही हैं।
Visited 128 times, 1 visit(s) today