Durga Puja 2023 : इस दिन तक चालू रहेगी मेट्रो की Midnight Service | Sanmarg

Durga Puja 2023 : इस दिन तक चालू रहेगी मेट्रो की Midnight Service

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने मेट्रो रेलवे कोलकाता के अधिकारियों से 27 अक्टूबर को मध्यरात्रि तक ट्रेन सेवाएं चालू रखने के लिए कहा है जिससे इस दिन ‘दुर्गा पूजा उत्सव’ को देखने आए लोग आसानी से आवाजाही कर सकें। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के रेड रोड पर महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है जिसके कारण यातायात विभाग के विशेष आयुक्त ने 27 अक्टूबर को मध्यरात्रि तक ट्रेन सेवा चालू रखने के लिए मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ का दर्जा
कोलकाता में दुर्गा पूजा की प्रतिमाओं को वार्षिक उत्सव के दौरान एक रंगारंग आकर्षक परेड में प्रदर्शित किया जाता है। यूनेस्को ने वर्ष 2021 में कोलकाता में दुर्गा पूजा को ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ का दर्जा दिया था। इस बीच पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) ने कहा है कि वह 27 अक्टूबर को मध्य रात्रि तक 23 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा।

 

Visited 116 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर