नई दिल्ली: IPL में KKR के मालिक शाहरुख खान की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। गर्मी के चलते शाहरुख की तबीयत खराब हो गई और वे डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शाहरुख खान IPL 2024 क्वालिफायर 1 में अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने अहमदाबाद में थे। बीते दिन उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम के लिए तालियां बजाते और उन्हें चीयर अप करते नजर आए थे।
हीटस्ट्रोक से बिगड़ी तबीयत
बता दें कि कल अहमदाबाद में तापमान 40 डिग्री के पार था। ऐसे में कहा जा रहा है कि हीट-स्ट्रोक के चलते शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।
Visited 123 times, 1 visit(s) today