
कोलकाता : आजकल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना खूब पसंद करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कपड़े, फर्नीचर, जूते या ग्रॉसरी का सामान से लेकर अन्य सामान गांव हो या शहर, हर जगह आप मंगा सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग का ये शौक कई बार लोगों को भारी पड़ जाता है। इन दिनों लोगों की ऑनलाइन शॉपिंग की लत को ठग बड़े ही शातिराना अंदाज में ठगी को अंजाम दे रहे हैं। अगर आप कोई सामान ऑनलाइन खरीदते हैं तो कूरियर से सामान की सही सलामत डिलिवरी आपके घर कराते हैं लेकिन जब सामान सौंपी जाती है तो उस वक्त प्रोडक्ट के ऊपर लगे इंव्याइस बिल में हेराफेरी कर फिर अपने मंसूबे को अंजाम देते हैं। अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर दिया है लेकिन 400 पर आगे या पीछे एक अंक और जोड़कर 400 रुपये की चीज को 1400 बनाकर लोगों से रुपये ले लिया जा रहे हैं। यही नहीं हाल ही में अलीपुर इलाके में घटी एक घटना में देखा गाय कि प्रोडक्ट की बुकिंग के समय क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर दिया गया लेकिन डिलिवरी ब्वॉय ने घर में मौजूद नौकर से कैश ऑन् डिलिवरी की बात कहकर दोबारा रुपये वसूल लिये। इस नए तरीके की साइबर ठगी ने लोगों को कान खड़े कर दिये हैं।
क्या कहना है पुलिस का?
कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यह साइबर ठगी का नया तरीका है। कोलकाता के पॉर्श इलाके को ये लोग टार्गेट बनाते हैं। व्यवसायियों और वर्किंग प्रोफेशनल को इस बात पर ध्यान रखना होगा कि अगर वह कोई सामान ऑनलाइन मंगाये तो इसकी जानकारी अपने घरेलू नौकर को दे। यही नहीं अगर घर पर कोई सामान आता है तो उनकी उनकी जानकारी के बगैर सामान की डिलिवरी न ले।
ऐसे बनाते हैं लोगों को शिकार
इस धोखाधड़ी का तरीका बड़ा ही शातिराना है। शुक्रवार यानि 8 नवंबर अलीपुर में रहनेवाली एक कामकाजी महिला ने अमेजन से कॉफी की ऑनलाइन खरीदारी की थी। उन्होंने कॉफी की कीमत 410 रुपये का पेमेंट क्रेडिट कार्ड के जिरए कर दिया था। डिलीवरी ब्वॉय उनके घर पहुंचता है। घर में मालकिन के न होने पर डिलिवरी ब्वॉय ने नौकर से कहा कि सामान का पेमेंट नहीं किया गया। प्रोडक्ट के ऊपर लगे इवव्याइस में उसकी कीमत 410 की जगह 1410 कर दी गयी थी। जब नौकर ने मालकिन से संपर्क किया तो नह समझी की बच्चों ने कोई बुकिंग की होगी। ऐसे में नौकर ने अपने पास से रुपये देकर सामान ले लिया। बाद में शाम को घर की मालकिन के घर लौटने पर इस साइबर ठगी का पता चला।