सन्मार्ग बिजनेस अवार्ड नार्थ बंगाल के तीसरे संस्करण का आयोजन | Sanmarg

सन्मार्ग बिजनेस अवार्ड नार्थ बंगाल के तीसरे संस्करण का आयोजन

सिलीगुड़ी :  सिलीगुड़ी के Courtyard by Marriot में आयोजित सन्मार्ग बिजनेस अवार्ड, नार्थ बंगाल के तीसरे संस्करण के दौरान वारनी बिल्डर्स के मैनेजिंग पार्टनर रवींद्र कुमार जैन को मिला लाइफटाइम एचिवमेंट अवार्ड। ऑकलिव के डायरेक्टर एंड फाउंडर बिनय पाटनी को प्रोमिसिंग इंटरप्रेनर ऑफ द इयर, आईसीएसआई-ईआईआरसी के चेयरमैन मोहित साव को फॉर प्रोफेशनल एक्सिलेंस, स्टार सीमेंट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर तुषार भजनका को प्रोमेसिंग ब्रांड ऑफ द इयर, टी एंड टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के एमडी वैभव जालान को यंग बिजनेस लीडर ऑफ द इयर, स्टेट बैंक आफ सिक्किम के चेयरमैन फूर्बा वांगदी भूटिया को एक्सिलेंस इन द बैंकिंग सेक्टर, तुलसा ग्रुप के डायरेक्टर सुरेश गर्ग को एक्सिलेंस इन रियल इस्टेट, न्यू चुमटा के निदेशक दिलीप अग्रवाल को एक्सिलेंस इन द टी इंडस्ट्री का अवार्ड दिया गया। उनकी ओर से जय अग्रवाल ने यह सम्मान लिया।

 

Visited 71 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर