Stock Market: Sensex-Nifty में उछाल, Paytm में मामूली गिरावट, जानें शेयर बाजार का अपडेट | Sanmarg

Stock Market: Sensex-Nifty में उछाल, Paytm में मामूली गिरावट, जानें शेयर बाजार का अपडेट

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार(27 फरवरी) को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.42 फीसदी या 305 अंक की बढ़त लेकर 73,095 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.34 फीसदी या 76.30 अंक बढ़कर 22,198 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर थे।

इन शेयरों में आई तेजी

आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी पैक के शेयरों में टाटा मोटर्स, टीसीएस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा में दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट हीरो मोटर्स, बजाज फाइनेंस, SBI, बजाज फिनसर्व और डिविस लैब के शेयर में दर्ज हुई।

रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक तेजी

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो मंगलवार को सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में 1.07 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी मेटल में 0.36 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.57 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.24 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.67 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.92 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.73 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.56 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.63 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.02 फीसदी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.52 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Paytm के शेयर में मामूली गिरावट

पेटीएम का शेयर आज मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। यह 0.11 फीसदी या 0.45 रुपये गिरकर 427.50 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही पेटीएम का मार्केट कैप 27,152.55 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Visited 101 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर