चुनाव के बीच खुदरा महंगाई में मामूली राहत, 4.52 फीसदी रही | Sanmarg

चुनाव के बीच खुदरा महंगाई में मामूली राहत, 4.52 फीसदी रही

नई दिल्ली: आम आदमी के लिए चुनाव के बीच राहत भरी खबर आई है। केंद्र सरकार ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में खुदरा महंगाई के आंकड़े गिरकर 4.83 फीसदी पर आ गए हैं। खाने-पीने की चीजों के दाम गिरने और बुनियादी महंगाई दर में कमी आने से यह राहत मिली है। इससे पहले के महीने यानी मार्च में खुदरा महंगाई की दर 4.52 फीसदी रही थी। अप्रैल महीने में खाद्य महंगाई के आंकड़े बढ़े हैं, इसके बावजूद खुदरा महंगाई में गिरावट दिख रही है।

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप को फिर आया गुस्सा, इस बार तो हद ही कर दी

इससे पहले रिजर्व बैंक सहित तमाम रेटिंग एजेंसियों ने खुदरा महंगाई के 5 फीसदी से नीचे रहने का अनुमान लगाया था। हालांकि, अब भी यह रिजर्व बैंक के तय 4 फीसदी के दायरे से ऊपर ही बनी हुई है। मार्च में खुदरा महंगाई का आंकड़ा गिरकर 4.85 फीसदी तक आ गया था, जबकि अप्रैल में यह फिर घटकर 4.83 फीसदी चला गया है। इस दौरान खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने का असर दिखा है।

 

Visited 45 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर