मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार(02 जनवरी) के कारोबारी सत्र में भारी गिरावट देखने को मिली। दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। BSE सेंसेक्स 379 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,892 अंक और निफ्टी 76 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,665.80 अंक पर बंद हुआ है। बाजार में आज के सत्र में बैंकिंग शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली और निफ्टी बैंक 472 अंक या 0.98 प्रतिशत फिसलकर 47,761 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में फार्मा, एनर्जी और मेटल को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। बिकवाली का सबसे ज्यादा दबाव ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी और इन्फ्रा शेयरों पर देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी फिसलकर बंद हुआ है।
गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, टाइटन, ITC, पावर ग्रिड और SBI के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, विप्रो, कोटक महिंद्रा, टेक महिंद्रा, ICICI बैंक, एनटीपीसी, एचयूएल, इन्फोसिस, जेएसडब्लू स्टील, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, HCL टेक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, TCS, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, HDFC बैंक और रिलायंस का लाल निशान में बंद हुआ है।
बाजार में गिरावट की वजह
बाजार में गिरावट की वजह लाल सागर में उभरती हुई सुरक्षा चिंताओं को माना जा रहा है, जिसके कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर खतरा बना हुआ है और पिछले कुछ समय से किरायों की लागत तेजी से ऊपर जा रही है।