बंपर भर्तियां करने जा रही हैं कंपनियां | Sanmarg

बंपर भर्तियां करने जा रही हैं कंपनियां

नयी दिल्लीः देश में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आने वाले महीनों में नई नौकरियों की संख्या बढ़ने वाली है।भारत में जनवरी-मार्च 2025 में रोजगार परिदृश्य वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत रहने के आसार हैं। मैनपावरग्रुप रोजगार परिदृश्य सर्वेक्षण में शामिल 40 प्रतिशत कॉरपोरेट जगत के लोगों ने अगले तीन महीनों में अपने कर्मचारियों के स्तर की संख्या बढ़ाने की संभावना व्यक्त की है। मैनपावरग्रुप के भारत एवं पश्चिम एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप गुलाटी ने कहा, ‘‘ भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना हुआ है और 2025 की पहली तिमाही के लिए रोजगार परिदृश्य में वैश्विक नेता के रूप में इसकी स्थिति देश की आर्थिक प्रगति में नियोक्ताओं के विश्वास को दर्शाती है।’’

क्या कहते हैं इंप्लायर्स ः भारत के विभिन्न क्षेत्रों के 3,000 से अधिक नियोक्ताओं (इंप्लायर्स)को सर्वेक्षण में शामिल किया गया। सर्वेक्षण के अनुसार, 53 प्रतिशत नियोक्ता कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, 13 प्रतिशत नियोक्ताओं ने 2025 कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में कर्मचारियों की संख्या कम करने की आशंका जतायी। 31 प्रतिशत नियोक्ता किसी बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।

कहां पर कितना बढ़ेगा रोजगार ः भारत में सबसे अधिक 40 प्रतिशत रोजगार वृद्धि हो सकती है। इसके बाद 34 प्रतिशत के साथ अमेरिका, 32 प्रतिशत के साथ मेक्सिको का क्रमश: दूसरे तथा तीसरे स्थान पर हैं। अर्जेंटीना के लिए रोजगार पूर्वानुमान सबसे खराब -1 प्रतिशत रहा सकता है। रोजगार का वैश्विक औसत 25 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।

Visited 51 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर