Google ने पूरे किए अपने 25 साल, दो छात्रों ने मिलकर बनाया था सर्च इंजन | Sanmarg

Google ने पूरे किए अपने 25 साल, दो छात्रों ने मिलकर बनाया था सर्च इंजन

नई दिल्ली: मौजूदा समय में इंटरनेट के बिना लोगों का जीवन अधूरा है। इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ा नाम गूगल का है। यह लोगों की जरूरत बन चुका है। किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर मिनटों में जाना जा सकता है। दुनिया भर में लोकप्रिय गूगल सर्च इंजन की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। आज ये 25 साल का हो गया है और खास तरह का डूडल बनाकर अपने जन्‍मदिन को सेलिब्रेट कर रहा है।

27 सितंबर को मनाया जाता है बर्थडे

4 सितंबर 1998 को गूगल की शुरुआत हुई थी। हर साल 27 सितंबर को इसका जन्मदिन मनाया जाता है। शुरुआती में कुछ सालों तक ये कंपनी 4 सितंबर को ही बर्थडे सेलिब्रेट किया करती थी। लेकिन बाद में कंपनी ने सर्च इंजन पर रिकॉर्ड सर्च पेज जोड़ने के उपलक्ष्य में 27 सितंबर को सालगिरह मनाने का फैसला किया। तब से हर साल गूगल का आधिकारिक तौर पर बर्थडे 27 सितंबर को मनाया जाता है।

दो छात्रों ने मिलकर बनाया सर्च इंजन

अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर इस सर्च इंजन को बनाया था। दोनों ने 4 सितंबर 1998 को गूगल की शुरुआत की थी। जब सर्च इंजन बनाया गया उस समय इसका नाम बैकरब (BackRub) रखा गया था। लेकिन कंपनी के रजिस्‍टर करने के समय तो दोनों ने डिसाइड किया कि इस कंपनी को GOOGOL नाम से रजिस्‍टर करवाया। इसके बाद में इसका नाम गूगल पड़ा। GOOGOL गणित का एक टर्म है जिसका मतलब होता है 1 और 00 यानी 100। लेकिन रजिस्‍टर करते समय स्‍पेलिंग में गलती होने के कारण इसका नाम GOOGOL की जगह Google हो गया। गूगल शब्‍द बोलने, लिखने में काफी आसान था। इसलिए ये बहुत आसानी से लोग बोलने लग गए। आज के समय में गूगल इतना लोकप्रिय है कि लोग अगर इंटनेट पर कुछ सर्च करने का बात भी करते हैं, तो कह देते हैं गूगल कर लो।

Visited 165 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर