कोलकाता : दुर्गा पूजा 2023 में अब महज 14 दिनों का समय बाकी है। इसी बीच कोलकाता के लोगों का शॉपिंग शुरू हो गया है। फेस्टिव सीजन हो और लोगों को लुभाने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पीछे रहे ऐसे तो हो ही नहीं सकता। फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही फिल्पकार्ट व अमेजन जैसे वेबसाइट्स पर फेस्टिव सेल का बिगुल बज गया है। Flipkart Big Billion Days 2023 व Amazon Great Indian Festival की डेट सामने आ गई हैं। यह सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी और 15 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान सैकड़ों प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर्स दिए जाएंगे। साथ ही मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड और स्मार्ट टीवी पर भी ऑफर्स दिए जाएंगे। ICICI, Axis, Kotak बैंक से पेमेंट करने पर भी ऑफ मिलेगा। सेल के दौरान Apple, iQoo, OnePlus, Samsung, Realme और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की जा सकती है। Moto G54 5 से लेकर Samsung Galaxy F34 5G और Realme C51 तक कई स्मार्टफोन्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। सिर्फ यही नहीं, iPhone 14 सीरीज, iPhone 13 लाइनअप और Galaxy S23 Ultra की कीमतों में भी कटौती हो सकती है।
Flipkart Big Billion Days सेल 2023:
बता दें कि Flipkart Plus मेंबर्स के लिए एक दिन पहले एक्सेस दिया जाएगा। इस इवेंट में स्मार्टफोन, अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सेसरीज, स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेज पर 80 फीसद की छूट दी जाएगी। इसके अलावा बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Amazon Great Indian Festival Sale:
अगर आप भी इस समय कोई सस्ते और धांसू स्मार्टफोन की तलाश में है तो इसी वक्त टेंशन फ्री हो जाइए। जी -हां क्योंकि अमेजन अपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 8 अक्टूबर से शुरू करने वाला है। इस सेल में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन नजर आने वाले है। साथ ही आपको बता दें इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा और मोटोरोला रेज़र 40 स्मार्टफोन सहित विभिन्न गैजेट्स पर 89 प्रतिशत तक की छूट देखने को मिल सकती है। चलिए आइये जानते है जानकारी।
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान, ऑनर 90 ₹29,999 की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा। इसमें ₹33,999 की बिक्री कीमत पर ₹4,000 की बैंक छूट शामिल है। विशेष रूप से, इन कीमतों को एमआरपी ₹47,999 से कम कर दिया गया है।
हॉनर 90 5G में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसमें तेज 1.5K रिजॉल्यूशन (2664 x 1200 पिक्सल) है। यह डिस्प्ले 120Hz तक की ताज़ा दर और 1,600 निट्स की चरम चमक के साथ एक सहज अनुभव प्रदान करता है।