Ola से मिली चुनौतियों के बाद गूगल मैप्स ने पेश की ये सुविधाएं | Sanmarg

Ola से मिली चुनौतियों के बाद गूगल मैप्स ने पेश की ये सुविधाएं

नयी दिल्ली : प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपने गूगल मैप्स पर कई नई सुविधाएं की पेशकश की है। इनमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन की सूचना, फ्लाईओवर कॉलआउट और चार-पहिया वाहन चालकों के लिए संकरी सड़क के उपयोग को कम करने के लिए एआई-संचालित रूटिंग क्षमता शामिल है। गूगल मैप्स ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जबकि उसे घरेलू कंपनी ओला मैप्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। गूगल मैप्स ने गुरूवार को नई विशेषताओं की घोषणा करते हुए कहा कि यह ‘मैपिंग’ (मानचित्रण) के लिए एक रोमांचक समय है।

गूगल ने हाल ही में एक अगस्त से डेवलपर्स के लिए गूगल मैप मंच की कीमत में 70 प्रतिशत तक की कटौती करने का निर्णय लिया है। इससे कुछ सप्ताह पहले ओला के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने खुलकर कहा था कि भारतीय डेवलपर्स को गूगल मैप्स से दूर रहना चाहिए। उन्होंने डेवलपर्स को ओला मैप्स तक एक वर्ष तक मुफ्त पहुंच जैसी आकर्षक पेशकश भी की थी। ओला से कई घोषणाएं आने के तुरंत बाद कीमत घटाने के फैसले को लेकर सवाल पर गूगल मैप्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हालांकि ‘ऐसा सोचना आकर्षक है, लेकिन वास्तव में हम प्रतिस्पर्धियों पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं।’

Visited 87 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर