West Bengal Weather: बंगाल में भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, आज कहां-कहां होगी बारिश ?

West Bengal Weather: बंगाल में भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, आज कहां-कहां होगी बारिश ?

Published on

कोलकाता: बीते दो दिनों से बंगाल के कई जिलों में गर्मी अधिक पड़ रही है। आने वाले कुछ दिनों में राज्य में तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है। अलीपुर मौसम विभाग ने यह भविष्यवाणी की है। हालांकि, कभी-कभी बारिश हो सकती है। जिससे अस्थायी राहत मिलने की उम्मीद है। आज रविवार(31 मार्च) को राज्य के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ तेज हवाएं भी चल सकती है। सुबह से ही तेज धूप के साथ आज कोलकाता में अधिकतम तापमान 34 डिग्री को पार कर सकता है। वहीं, उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों और आसपास के जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दक्षिण बंगाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बांकुरा, उत्तर-दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा में हल्की बारिश की संभावना है। बाकि जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर और दक्षिण बंगाल में गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। रविवार को कूचबिहार और अलीपुरद्वार में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। दार्जिलिंग में बर्फबारी हो सकती है।

अगले 48 घंटों में कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ जाएगा। अप्रैल के पहले 2 दिनों में पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में गर्मी बढ़ेगी। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है। साथ ही उमस के कारण भी परेशानी होगी। बांकुरा, पुरुलिया समेत पश्चिमी जिलों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। कोलकाता में पारा 36 डिग्री तक जा सकता है। परिणामस्वरूप, दक्षिण बंगाल के लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी बढ़ेगी। उत्तर बंगाल के जिलों में तापमान में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in