West Bengal Train Accident: हादसे में मदद करने वालों को CM ममता का बड़ा तोहफा… | Sanmarg

West Bengal Train Accident: हादसे में मदद करने वालों को CM ममता का बड़ा तोहफा…

कोलकाता: बंगाल रेल हादसे को लेकर ममता ने बड़ा ऐलान क‌िया है। इस हादसे में सिलीगुड़ी दौरे पर शिकार हुए लोगों की मदद करने वाले स्थानीय लोगों की सराहना की है। इसी के साथ ही ममता ने सबसे पहले हाथ बढ़ाकर लोगों की मदद करने वाले लोगों को तोहफा दिया है। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार को हुए रेल हादसे में घायलों और रेल यात्रियों की मदद करने वाले स्थानीय लोगों की मदद के लिए उन्हें तोहफा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी दौरे पर ट्रेन हादसे के राहत-बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करने वाले स्थानीय लोगों की सराहना की।

CM ममता ने की तारीफ…

बता दें क‌ि हादसे के बाद सिलीगुड़ी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद करने वाले स्थानीय लोगों की सराहना की. ममता ने उन्हें अपनी इस मदद के इनाम के तौर पर नौकरी देने का ऐलान किया है। वहीं, ममता द्वारा नौकरी देने के ऐलान के बाद सभी लोगों ने राज्य सरकार का आभार जताया है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि हमने तो सिर्फ एक इंसान के रूप में अपना काम किया है। हमने ये काम कोई सरकारी नौकरी पाने या किसी अन्य तारीफ के लिए नहीं किया। फिर भी अगर हमें सरकारी नौकरी मिल जाए तो यह हमारे लिए काफी बड़ी बात होगी।

स्थानीय लोगों ने की थी मदद…

बता दें क‌ि स्थानीय लोगों ने प्रशासन के आने से पहले अपने संपर्कों की मदद से 8 से 10 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन कई लोगों की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने उन्हें कंधों पर उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बाद में एंबुलेंस आने के बाद उन्होंने 20 से 30 यात्रियों को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उनमें से कुछ लोगों ने ट्रेन के बोगी में से शवों को भी बाहर निकाला। ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद करने वाले लोगों में स्कूली छात्र, किसान और कुछ कामगार लोग शामिल हैं।

 

Visited 212 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर