West Bengal Electricity: चक्रवात के कारण जा सकती है बंगाल में बिजली, रहें सतर्क, हेल्पलाइन नंबर जारी | Sanmarg

West Bengal Electricity: चक्रवात के कारण जा सकती है बंगाल में बिजली, रहें सतर्क, हेल्पलाइन नंबर जारी

कोलकाता : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात ‘दाना’ रौद्र रूप दिखा सकता है। इसका कई क्षेत्रों पर भारी असर पड़ेगा। चक्रवात का असर विद्युत सेवा पर भी काफी ज्यादा पड़ने की संभावना है। खासकर जिलों में इसका असर होगा। कोलकाता भी इससे अछूता नहीं रहेगा। ऐसे में सतर्क रहने की आवश्यकता है। विद्युत संबंधी परेशानी के लिए कंट्रोल रूम खोला गया है। चक्रवात की संभावनाओं काे देखते हुए विद्युत विभाग ने एहतियाती उपाय किये हैं। विद्युत संबंधी किसी भी परेशानी में आम जनता कंट्रोल रूम में फोन कर सकते हैं और अपनी परेशानी बता सकते हैं। बुधवार को राज्य के विद्युत मंत्री अरूप विश्वास ने विभागीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। जिला विद्युत अधिकारियों को हर तरह से तैयार रहने को कहा गया है। इसके लिए विद्युत विभाग ने महानगर के साथ ही जिलों में कंट्रोल रूम खोले हैं। चक्रवात के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है। वॉट्सऐप नंबर भी दिये गये हैं। बैठक में सीईएससी एरिया तथा डब्ल्यूबीएसईडीसीएल एरिया के लिए अलग अलग नंबर जारी किये गये हैं। मंत्री ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया। तूफान के कारण बिजली सेवा संबंधी किसी भी समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए उचित कदम उठाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के बिजली अधिकारियों के साथ बैठक में पर्याप्त बिजली उपकरण रखने का भी निर्देश दिया है। चक्रवात के प्रभाव के कारण यदि कोई बिजली संबंधी समस्या है तो वे 24 गुणा 7 कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Visited 9,386 times, 3,624 visit(s) today
शेयर करे
3
3

Leave a Reply

ऊपर