आगरपाड़ा में किशोर की हत्या को लेकर बवाल, बीटी रोड पर प्रदर्शन | Sanmarg

आगरपाड़ा में किशोर की हत्या को लेकर बवाल, बीटी रोड पर प्रदर्शन

सीपी की गाड़ी को घेरकर लोगों ने जताया रोष, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हाथ-पैर बंधी अवस्था में बरामद हुआ था शव, मुंह में ठूंसा था कपड़ा

कमरहट्टी : खड़दह थाना अंतर्गत आगरपाड़ा न्यू लाइन इलाके के निवासी 8 साल के इंताज हुसैन का शनिवार की शाम को कमरहट्टी के आलपेन डेयरी इलाके से शव बरामद किये जाने को लेकर तनाव फैल गया। वहां एक गड्ढे से हाथ-पैर बंधी अवस्था में उसका शव बरामद किया गया। किशोर के मुंह में कपड़ा भी ठूंसा हुआ था। बताया गया है कि 30 जनवरी से वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। उसके परिवारवालों ने किशोर के लापता होने की शिकायत भी खड़दह थाने में दर्ज करवायी थी। उनका आरोप है कि शिकायत किये जाने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस अगर तुरंत कार्रवाई करती तो बच्चे को बचाया जा सकता था। पुलिस की लापरवाही के कारण ही किशोर की जान गयी है। किशोर की नृशंस हत्या को लेकर उसके परिवारवालों व इलाके के लोगों का गुस्सा फट पड़ा। इंताज का पिता रिक्शा चलाता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर मामले में लापरवाही दिखाने का आरोप लगाते हुए बीटी रोड आलपेन डेयरी मोड़ पर पथावरोध कर दिया। टायर जलाकर सड़क अवरुद्ध कर उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया, साथ ही किशोर के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। यहां तक कि सीपी आलोक राजोरिया भी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उनकी गाड़ी को घेरकर विरोध जताना शुरू कर दिया। लगभग 2 घंटे तक चले अवरोध व प्रदर्शन को केंद्र कर बीटी रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। दूसरी ओर इस परिस्थिति को देखते हुए पुलिस को रैफ उतारनी पड़ी, साथ ही पुलिस कर्मियों ने लाठीचा​र्ज कर भीड़ को तितर-​बितर किया। स्थानीय पार्षद राजा अहमद ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चे के साथ जो हुआ है वह अपने आप में प्रशासन के लिए भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। हम सभी की मांग है कि पुलिस हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

सीपी ने कहा – अगर दिखायी गयी है लापरवाही तो इसकी भी होगी जांच : मामले में पुलिस का कहना है कि किशोर के लापता होने की शिकायत की गयी थी। इस घटना को लेकर बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया ने कहा कि किशोर की हत्या की छानबीन शुरू कर दी गयी है। रही बात लोगों द्वारा पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोपों की तो इसकी भी जांच होगी और जांच के बाद सबूतों के आधार पर कार्रवाई होगी।

Visited 48 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर