दक्षिण 24 परगना : कैनिंग थाना क्षेत्र के ईटखोला गाजीपड़ा में तृणमूल कार्यकर्ता को धारदार हथियार से हमला कर अपराधियों ने हत्या कर दी। मृतक का नाम नान्टू गाजी है। वह वह तृणमूल का बूथ अध्यक्ष था । मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात उसे घर के पास बुलाकर ले गया। इसके बाद धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप आईएसएफ कार्यकर्ताओं पर लगाया है। वही कैनिंग पश्चिम के विधायक परेश राम दास ने बताया कि नान्टू अपने ससुर के हत्या का गवाह देने वाला था। इस बीच अपराधियों ने साजिश के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया है। विधायक ने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।
Visited 116 times, 1 visit(s) today