66 घंटे की मैराथन तलाशी के बाद तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण गिरफ्तार | Sanmarg

66 घंटे की मैराथन तलाशी के बाद तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण गिरफ्तार

तालाब में फेंके गये दोनों मोबाइल फोन बरामद
जीवन कृष्ण को 4 दिनों की सीबीआई हिरासत
विधायक ने प्रमाण नष्ट करने की काफी कोशिश की
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में शामिल होने के आरोप में मुर्शिदाबाद के बड़ंचा इलाके में स्थित घर से तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 66 घंटे की मैराथन तलाशी अभियान चलाने के बाद सीबीआई विधायक को देर रात दो बजे मुर्शिदाबाद से कोलकाता ले आयी। यहां पर निजाम पैलेस में ले जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके घर से नियुक्त‌ि घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज में बरामद किए गए हैं। सीबीआई ने विधायक द्वारा तालाब में फेंके गए दोनों मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार जीवन कृष्ण एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले के अलावा मवेशी तस्करी घोटाले में भी शामिल हो सकते हैं।
नियुक्त‌ि घोटाले में एजेंट के तौर पर काम करते थे विधायक
तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा नियुक्त‌ि घोटाले में एजेंट के तौर पर काम करते थे। यही नहीं उनके घर पर सीबीआई की तलाशी अभियान के दौरान उन्होंने प्रमाण नष्ट करने की काफी कोशिश की थी। सोमवार को अलीपुर अदालत में विधायक जीवन कृष्ण को हिरासत में लेने की मांग करते हुए सीबीआई के वकील ने यह दावा किया। सीबीआई के आवेदन को मंजूर करते हुए विधायक को 21 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। यही नहीं अदालत ने विधायक की पत्नी को उनसे एक दिन मिलने की अनुमति दी है। सोमवार की सुबह विधायक को गिरफ्तार करने के बाद दोपहर के समय उन्हें अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। नियुक्त‌ि घोटाले में शामिल होने का आरोप जीवन कृष्ण पर लगा है। उनके घर से सीबीआई की टीम ने भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं। सोमवार को अदालत में सीबीआई की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी है।
नियुक्त‌ि घोटाले से जीवन कृष्ण ने की है करोड़ों रुपये की कमाई
सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान ‌विधायक जीवन कृष्ण के वकील ने उनकी जमानत की अपील की। विधायक के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल निर्दोष हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है। अदालत को बताया गया कि जीवन कृष्ण के दो बच्चे हैं। पत्नी और दोनों बच्चे उनसे मुलाकात कर सकें, इसकी अपील भी की गयी। सीबीआई की तरफ से वकील ने अदालत को बताया कि विधायक नियुक्त‌ि घोटाले में एजेंट के तौर पर काम करते थे। वह अयोग्य उम्मीदवारों से रुपये लेकर उन्हें नौकरी दिलाने का काम करते थे। सीबीआई का आरोप है कि नियुक्त‌ि घोटाले के जरिए जीवन कृष्ण ने करोड़ों रुपये की कमाई की है। यही नहीं सीबीआई ने अदालत को यह भी बताया कि कैसे तलाशी अभियान के दौरान विधायक ने प्रमाण नष्ट करने के लिए अपने दो मोबाइल फोन को तालाब में फेंक ‌दिया था। विधायक के खिलाफ ओएमआर शीट में कारगुजारी कर अयोग्य उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने का आरोप है। सीबीआई हिरासत में लेकर इन आरोपों का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ करना चाहती है।

Visited 136 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर