कोलकाता : चक्रवाती तूफान रेमल का असर ट्रेन परिसेवाओं पर असर देखने को मिल सकता है। इसे लेकर शुक्रवार को सियालदह के डीआरएम दीपक निगम की ओर से उच्चस्तरीय बैठक की गयी। इसमें सर्तकता जारी करते हुए विशेष कदम उठाये गये हैं। इसके तहत 25 मई से लेकर 27 मई तक ज्यादा मैनपावर के साथ आपातकालीन कंट्रोल रूम खोले गये हैं। संभावित जलजमाव से निपटने के लिए सभी स्थानों पर पंप लगाए जा रहे हैं। सेवा में किसी भी व्यवधान की स्थिति में यात्रियों को सूचित रखने के लिए सभी स्टेशनों पर बार-बार सार्वजनिक घोषणाएँ की जायेगी। यदि गंभीर तूफान से प्लेटफॉर्म शेड और कॉन्कोर्स क्षेत्र के शेड क्षतिग्रस्त हो जाएं तो सभी संभावित स्थानों पर प्लास्टिक शीट की प्रचुर मात्रा में व्यवस्था की गयी है। सभी बड़े स्टेशनों पर डीजी सेट और इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था की जा रही है। महत्वपूर्ण स्थानों, जैसे नामखाना, डायमंड हार्बर, हासनाबाद आदि में पर्याप्त इंजीनियरिंग और सिग्नल और टेलीकॉम कर्मचारी तैनात किए जाने चाहिए। पूरे मंडल में चौबीसों घंटे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी। सियालदह, दमदम, बारासात, नैहाटी, रानाघाट आदि जैसे प्रमुख स्थानों पर रविवार सुबह तक डीजल लोको को ड्राइवरों सहित तैनात किया जाना चाहिए। विभिन्न स्टेशनों पर लगे विज्ञापन बोर्ड और होर्डिंग्स का जल्द से जल्द आकलन किया जाएगा और चक्रवाती तूफान के दौरान संभावित खतरे की स्थिति में उन्हें हटा दिया जाएगा।
सियालदह डिविजन की ट्रेन परिसेवा हो सकती है प्रभावित
Visited 7,934 times, 1 visit(s) today