बनगांव : बनगांव विभिन्न बाजारों में अभियान चलाकर वन विभाग बनगांव रेंज के अधिकारियों की टीम ने अभियान चलाकर एक महिला सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 सौ कछुए बरामद किये गये जिन्हें अवैध तरीके से बेचने की कोशिश की जा रही थी। कछुओं को कहां से लाया गया था इसका पता लगाया जा रहा है
Visited 11 times, 2 visit(s) today