कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत सोनापट्टी इलाके से 502 ग्राम सोना लेकर भागने के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम निरंजन वर्मा है।कोलकाता पुलिस के एंटी बर्गलरी सेक्शन के अधिकारियों ने अभियुक्त को पकड़ा है। सोमवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 20 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले एक स्वर्ण व्यवसायी ने अपने कर्मचारी के खिलाफ 502 ग्राम सोना लेकर भागने की शिकायत दर्ज करायी थी। इस सोने की कीमत बाजार में 35 लाख रुपये हैं। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त कर्मचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उन लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को निरंजन वर्मा के बारे में पता चला। इसके बाद ही पुलिस ने अभियुक्त को धर-दबोचा। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।