आज अभिषेक को बुलावा, नहीं जा पाएंगे ईडी कार्यालय
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ईडी की टीम ने अब काकू उर्फ सुजय भद्र के दामाद को तलब किया है। काकू के दामाद से ईडी की टीम उनकी संपत्तियों के बारे में जानना चाहती है। ईडी सूत्रों के मुताबिक काकू के अकाउंट से उनके दामाद के अकाउंट में लाखों में रुपये गये हैं। इसी बारे में जानकारी के लिए ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करना चाहते हैं। इधर, अभिषेक बनर्जी को आज मंगलवार को ईडी की टीम ने तलब किया है। इस बारे में अभिषेक बनर्जी ने पहले ही कह दिया है कि पंचायत चुनाव के पहले वे कहीं नहीं जा सकते। सीबीआई ने पहले ही उनका टाइम वेस्ट करवा दिया है। अब ईडी की टीम उन्हें बुला रही है। 8 जुलाई को रिजल्ट आने के बाद ही वे कहीं जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कुंतल की चिट्ठी को केद्र कर ईडी की टीम भी अभिषेक से पूछताछ करना चाहती है। वहीं राज्य में शिक्षा भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सुजय भद्र को गत 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। वह 14 दिनों से ईडी की हिरासत में हैं। इस बार ईडी की टीम उन्हें और उनके दामाद को साथ बिठाकर पूछताछ कर सकती है।
मेरे घर वालों के नाम पर संपत्ति नहीं है – काकू
सोमवार को ईएसआई अस्पताल में रूटीन स्वास्थ्य परीक्षा कराने के लिए ले जाते वक्त उनसे इस बारे में पूछा गया कि आपके दामाद को तलब किया जा रहा है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे घरवालों को बुलाकर कोई लाभ नहीं है। उनके नाम पर मेरी कोई संपत्ति नहीं है। मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहता हूं, ईडी की छानबीन में सब सामने आ जाएगा। कंपनियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई कहता है कि एक कंपनी है, कोई कहता है कि 3 कंपनी है, यह सब फालतू की बातें हैं।
ईडी को मिली हैं कई अहम जानकारियां
सूत्रों के मुताबिक काकू का मानिक भट्टाचार्य से अच्छे संपर्क थे। ईडी ने दावा किया है कि ‘काकू’ 2018 से इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। जांचकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि पूछताछ के दौरान कुंतल घोष ने कहा था कि पार्थ चटर्जी से संपर्क करने के लिए सुजय ने पहले उनसे 70 लाख रुपये लिए थे। सुजय के कहने पर उन्होंने पार्थ को 10 लाख रुपये और दिए। इसके बाद भी करोड़ों की संपत्ति व अन्य अहम जानकारियों को जानने के लिए उनके रिश्तेदारों को ईडी की टीम अब तलब कर रही है।
SSC SCAM : एसएससी मामले में अब काकू के दामाद को ईडी ने बुलाया
Visited 165 times, 1 visit(s) today