सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्ति घोटाले मामले में अदालत द्वारा तलब किए जाने पर अयन शील के बेटे ने पेश होने के लिए और समय मांगा है। अदालत सूत्रों के अनुसार सोमवार को अयन शील के बेटे अभिषेक शील की तरफ से उनके वकील ने अदालत में आवेदन किया कि अभिषेक शील पढ़ाई के लिए ज्यादातर दिल्ली में रहते हैं, इसलिए उन्हें अदालत में पेश होने का समय बढ़ाया जाये। उक्त आवेदन पर सुनवाई करते हुए जज ने अभिषेक शील को आगामी 11 अगस्त को अदालत में पेश होने का समय निर्धारित किया है। बताया जा रहा है कि आर्थिक लेनदेन में उसकी क्या भूमिका थी, इस बारे में अभिषेक से पूछताछ की जायेगी। यहां उल्लेखनीय है कि एसएससी नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही ईडी की टीम द्वारा पेश की गयी चार्जशीट के आधार पर बैंकशाल कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत ने अयन शील के बेटे अभिषेक शील को अदालत में पेश होने को कहा था। ईडी की चार्जशीट में दावा किया गया था कि अभिषेक शील अपने पिता अयन शील की कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं, इसलिए उन्हें कंपनी के लेन-देन के संबंध में पूछताछ के लिए बैंकशाल अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था।
SSC Scam : अयन के बेटे ने अदालत में पेश होने के लिए समय मांगा
Visited 137 times, 1 visit(s) today