SSC Recruitment: मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई | Sanmarg

SSC Recruitment: मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई

नई दिल्ली: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। इस मामले की सुनवाई अब कल मंगलवार को होगी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ समेत 3 जजों की बेंच करीब 26,000 लोगों की नौकरी रद्द करने के मामले की सुनवाई करेगी।

मंगलवार को होगी मामले की सुनवाई

बता दें कि आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी थी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नौकरी से बर्खास्तगी पर रोक नहीं लगाई थी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने पात्र और अपात्र उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि सोमवार को इस मामले पर विस्तृत सुनवाई होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही उन लोगों को कानूनी सहायता देने की घोषणा कर चुके हैं जो इसके हकदार हैं।

हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल 2016 को भर्ती प्रक्रिया का पूरा पैनल रद्द कर दिया। न्यायमूर्ति देबांशु बसाक और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बर रशीदी की खंडपीठ के फैसले के परिणामस्वरूप, 25,753 शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। राज्य 48 घंटे के भीतर फैसले को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट चला गया। राज्य और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी वहां मामले दायर किए। कुछ बेरोजगार सुप्रीम कोर्ट भी गए। सुप्रीम कोर्ट के जजों की पीठ सोमवार को इससे जुड़े करीब 10 मामलों की एक साथ सुनवाई करने वाली थी। पिछली सुनवाई में चीफ जस्टिस ने सवाल उठाया था कि पैनल से योग्य लोगों का चयन कैसे संभव होगा। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में कई गड़बड़ियों को लेकर सवाल उठाए।

Visited 110 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर