सुकांत मिले शाह से, चुनावी हिंसा पर दी रिपोर्ट
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जतायी है। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल में खून-खराबे से भरा आतंक भी भाजपा को पंचायत चुनाव में श्रेष्ठ नतीजे करने से नहीं रोक पाया। भाजपा को पहले की तुलना में लगभग दो गुनी सीटें मिली हैं जिससे यह साबित होता है कि लोगों का भरोसा हम पर बढ़ा है। यह पानी की तरह स्पष्ट है कि लोगों का प्रेम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ है और लोकसभा व विधानसभा चुनावों में लोग भाजपा को अवश्य ही शिखर पर ले जायेंगे।’ शाह ने राज्य के लोगों के प्रति आभार व कार्यकर्ताओं को प्रतिकूल परिस्थितियों में पार्टी का साथ देने के लिये अभिनंदन जताया।
इधर, शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें पंचायत चुनाव में हिंसा की रिपोर्ट सौंपी। मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य में कार्यकर्ताओं की हालत से लेकर चुनावी हिंसा की पूरी रिपोर्ट गृह मंत्री को दी। केंद्रीय बलों की किस तरह तैनाती की गयी, उस बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने जल्द पश्चिम बंगाल आने का आश्वासन दिया है और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। राज्य में धारा 355 लागू करने पर उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक मुद्दा है और इस पर प्रशासन निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मैं दुगुने मार्जिन से तृणमूल उम्मीदवार काे हराऊंगा।
भाजपा के प्रदर्शन पर शाह ने जतायी खुशी
Visited 102 times, 1 visit(s) today