बंगाल के कई जिलों में छाया कोहरा, बारिश का अलर्ट जारी | Sanmarg

बंगाल के कई जिलों में छाया कोहरा, बारिश का अलर्ट जारी

कोलकाता: बंगाल के कई जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 50 किमी/घंटा की तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। आज यानी गुरुवार(22 फरवरी) से रविवार तक दक्षिण बंगाल के तटीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसका असर कोलकाता में भी हो सकता है।

अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक असम की ओर से चक्रवात तूफान धीरे-धीरे पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को उत्तर पश्चिम भारत में यह तूफान दस्तक देगा। इस दौरान दक्षिण बंगाल में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही 4-5 जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की आशंका है। रविवार तक बारिश जारी रहेगी। उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया और पश्चिम बर्दवान में भी बारिश हो सकती है। आज दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कोलकाता में भी हल्की बारिश हो सकती है। जबकि रविवार तक कोलकाता में मौसम में इसी तरह का उतार चढ़ाव होने की संभावना है।

दार्जिलिंग, मालदा, जलापाईगुड़ी में कब-कब होगी बारिश ?

वहीं, पहाड़ी इलाकों की बात करें तो दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश होगी। आज मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और दार्जिलिंग में गरज के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। उत्तर बंगाल के बाकी जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है। शुक्रवार को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और जलपाईगुड़ी में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शनिवार और रविवार को दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Visited 110 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर