शुभेन्दु अधिकारी को देख टीएमसी कर्मियों ने लगाए चोर-चोर के नारे | Sanmarg

शुभेन्दु अधिकारी को देख टीएमसी कर्मियों ने लगाए चोर-चोर के नारे

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत नंदीग्राम में मंगलवार को शुभेन्दु अधिकारी को देख कर टीएमसी कर्मियों ने चोर-चोर के स्लोगन लगाए। इससे इलाके में उत्तेजना की स्थिति कायम हो गयी। जानकारी के अनुसार, इस दिन नंदीग्राम में भाजपा की ओर से चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था। इसमें भाषण देने के लिए शुभेन्दु अधिकारी जा रहे थे। उसी दौरान नंदीग्राम के शमशाबाद इलाके में टीएमसी के कई कर्मी दलीय झंडे के साथ वहां जमा हो गए और जैसे ही शुभेन्दु अधिकारी का काफिला वहां से गुजरा तो तृणमूल के सभी कर्मी शुभेन्दु अधिकारी को देख कर चोर-चोर के स्लोगन लगाने लगे। शुभेन्दु अधिकारी ने स्लोगन लगाने वाले टीएमसी कर्मियों की तरफ देखा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया दिए बगैर ही वहां से निकल पड़े। भाजपा के स्थानीय कर्मियों का आरोप है कि टीएमसी नेताओं के इशारे पर ही तृणमूल कर्मियों ने शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ चोर-चोर का स्लोगन लगाया है। भाजपा के कर्मी भी जल्द ही इसका उचित जवाब देंगे।

Visited 135 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर