माध्यमिक का प्रश्नपत्र वायरल, 11 सस्पेंड, 7 परीक्षार्थी गिरफ्तार, 7 मोबाइल फोन बरामद | Sanmarg

माध्यमिक का प्रश्नपत्र वायरल, 11 सस्पेंड, 7 परीक्षार्थी गिरफ्तार, 7 मोबाइल फोन बरामद

Fallback Image

कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन भी सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि इंग्लिश की परीक्षा वाले दिन कुल 11 परीक्षार्थियों की पूर्ण परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस मामले में मानिकचक थाना की पुलिस ने 7 माध्यमिक परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 7 मोबाइल फोन भ​ी बरामद किया हैं। इसे लेकर शनिवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट के बाद ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिससे बोर्ड काफी नाराज है। बोर्ड ने 11 अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कर दी है। यह सभी परीक्षार्थी मालदह के रहने वाले हैं। इसे लेकर बोर्ड अध्यक्ष रामानुज गांगुली का आरोप है कि इसके पीछे कोई गिरोह शामिल है जो जानबूझकर बोर्ड को बदनाम करने और परीक्षा में बाधा डालने का प्रयास कर रहा है। बताते चलें कि क्यूआर कोड के जरिये उन परीक्षार्थियों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि इन 11 छात्रों के अलावा कई अन्य अभ्यार्थियों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इनमें गायेश्वरी परिभुवन शिक्षा निकेतन और भगवानपुर केबीएस हाई स्कूल के 4, जलपाईगुड़ी अंबुरी राममोहन हाई स्कूल के 1, बर्दवान के कटवा काशीरामदास स्कूल के 1, बोल्ला राजकिशोरी हाई स्कूल और मालदह के पंचकारिटला हाई स्कूल के 1 छात्र थे।

 

Visited 43 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर