Kolkata की सड़कों को खोखला करने में है इनका हाथ … | Sanmarg

Kolkata की सड़कों को खोखला करने में है इनका हाथ …

कोलकाता : महानगर में कूड़े के बढ़ते अम्बार और जहां तहां पड़े खाने के सामान के कारण चूहों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, जो नई व पुरानी इमारतों की नींव के साथ ही महानगर की सड़कों को भी खोखला कर रहे हैं। अगर इन चूहों की आबादी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में यह बड़ी समस्या बन सकती है। इन चूहों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोलकाता नगर निगम ने भी अब इस ओर ध्यान दिया है। इस संबंध में मेयर फिरहाद हकीम ने सभी फूड वेंडरों और रेस्तरां के मालिकों से दुकान के सामने खाने का सामान ना फेकने का अनुरोध किया है, साथ ही उनसे सफाई बनाये रखने को कहा है। मेयर ने कहा कि इस संबंध में पहले लोगों में जागरूकता फैलायी जायेगी। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

महानगर की सड़कों पर मंडराया खतरा

महानगर में आए दिन सड़कों में धंसान की सूचना मिलती है। महानगर की सड़कों के नीचे पेयजल की लाइन, टेलीफोन व सीईएससी सहित कई यूटिलिटी लाइनें हैं। सड़कों पर पड़ी गंदगी की वजह से बड़े बड़े चूहे आसपास घूमते नजर आते हैं। अम्हर्स्ट स्ट्रीट, कॉलेज स्ट्रीट, विद्यासागर स्ट्रीट, काशीबोस लेन, काशीपुर, मानिकतल्ला, मोहम्मद अली पार्क क्षेत्र, सेंट्रल एवेन्यू, जदु बाबू बाजार लेन, एस एन बनर्जी रोड, पार्क सर्कस, सहित महानगर की अधिकतर सड़कों की स्थिति एक जैसी है। यहां सड़कों पर गहरे गड्ढे कर उसमें उछलकूद करते चूहे लेन व बाइलेन को खोखला बना देते हैं।

आने वाले दिनों में फैल सकती है महामारी

मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि जैसे अभी डेंगू, मलेरिया और काेरोना से लोग परेशान हैं उसी तरह अगर चूहों की बढ़ती संख्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में यह महामारी का कारण बन सकते हैं।

 

Visited 122 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर